पटना। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेशनुसार बुधवार को ब्यूरो के सभागार में बिहार पुलिस सेवा के 60 परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षको को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के संदर्भ में व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर महानिदेशक जितेन्द्र सिंह गंगवार ने सबको संबोधित किया।
29 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित हो रहे इस कार्यशाला को जितेन्द्र सिंह गंगवार, भापुसे, महानिदेशक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना ने संबोधित किया। मौके पर मौजूद पुलिस उप-महानिरीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी द्वारा ब्यूरो की कार्रवाई के संबंध में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षकों को अवगत कराया गया। विधि पदाधिकारी नरेन्द्र राय द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, बीएनएसएस की धाराओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। ट्रैप कांड से संबंधित साक्ष्य संकलन के में उपयोग में लाये जाने वाले रसायनों का रासायनिक प्रतिक्रिया का व्यवहारिक प्रदर्शन करके दिखाया गया तथा निगरानी कांड के केस स्टडी पर विभिन्न विधि पदाधिकारियों द्वारा अपना-अपना वक्तव्य दिया गया, ताकि प्रशिक्षणोपरान्त अपने पदस्थापित स्थान पर भ्रष्टाचार से संबंधित कांडों को दर्ज कर अनुसंधान कर सके।
आमलोगों से अपीलः जो भी नागरिक भ्रष्टाचार से संबंधित जानकारी देना चाहते हैं, वे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना में उपस्थित होकर या निम्नलिखित नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
लैंडलाइन नंबरः 0612-2215033, 0612-2215030, 0612-2215032, 0612-2215036, 0612-2215037, 0612-2999752
हेल्पलाइन नंबरः 0612-2215344 मोबाइल नम्बरः 7765953261