पटना (पीटीआई/आईएएनएस) : प्रो-एक्टिव पुलिसिंग के साथ अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण आमलोगों का बिहार पुलिस पर विश्वास बढ़ रहा है। परिणामस्वरूप, प्रदेश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अन्य सरकारी विभाग/संस्थाओं के मुकाबले अब बिहार पुलिस सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाला सरकारी संस्थान बन गया है। फेसबुक, इंस्टाग्राम व X (ट्विटर) पर लगभग 13 लाख 15 हजार फॉलोअर्स के साथ बिहार पुलिस अब राज्य में प्रथम स्थान पर पहुंच गई है।
इन तीनों प्लेटफॉर्म्स पर फॉलोअर्स की संख्या
- प्लेटफॉर्म्स फॉलोअर्स
- फेसबुक 712K (7 लाख 12 हजार)
- इंस्टाग्राम 133K (1 लाख 33 हजार)
- x (ट्विटर) 470K (4 लाख 70 हजार)
बिहार पुलिस की ‘धमक’ राजस्थान तक
- राज्य में तीनों प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मर्ट्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम व X (ट्विटर) पर फॉलो किए जाने के मामले में बिहार पुलिस के बाद बिहार बोर्ड दूसरे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार है।
- भारतीय गुणवत्ता परिषद (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित एक स्वायत्त निकाय) के एक सर्वे के अनुसार बिहार पुलिस के सोशल मीडिया पेज के बारे में 32% लोगों को जानकारी है, वही इनमें से 62% लोगों ने बिहार पुलिस के अधिकारिक सोशल मीडिया
प्लेट्सफॉमों को फॉलो कर रखा है।
राज्य के अन्य सरकारी विभाग / संस्थाओं के मुकाबले फेसबुक पर भी बिहार पुलिस के ही सबसे अधिक फॉलोअर्स
- प्रदेश के अन्य सरकारी विभाग / संस्थाओं की तुलना में फेसबुक पर 7 लाख 12 हजार फॉलोअर्स के साथ सबसे अधिक फॉलोअर्स बिहार पुलिस के ही हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार फेसबुक पर दूसरे स्थान पर है। जबकि बिहार में तीसरे स्थान पर बिहार बोर्ड है।
बुरे वक्त का ‘साथी’ : अब तक 20 लाख लोगों के चेहरे पर ला चुका ‘मुस्कान’
देशभर में अन्य राज्यों की पुलिस के मुकाबले सोशल मीडिया पर कुल फॉलोअर्स की संख्या में बिहार पुलिस 5वें स्थान पर
- अन्य राज्यों की पुलिस की तुलना में X (ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 1.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ बिहार पुलिस 5वें स्थान पर है। वहीं, पहले स्थान पर केरल, दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है।
- फेसबुक पर बिहार पुलिस 7 लाख 12 हजार फॉलोअर्स के साथ अन्य राज्यों की पुलिस की तुलना में तीसरे नंबर पर है।
सोशल मीडिया सेंटर के माध्यम से बिहार पुलिस राज्यभर में अपनी पैनी नजर रख रही है। यहाँ बैठकर हमारी टीम 24 घंटे काम करती है, जो हर एक ससपीसियस एकाउंट से लेकर सोशल मीडिया पर गलत ऐक्टिविटी करने वालों पर नजर रखती है, ताकि कुछ गड़बड़ होने से पहले ही उसे रोक सकें। हमें खुशी है कि राज्य के लोगों ने हम पर इतना विश्वास जताया है। बिहार पुलिस की पूरी कोशिश होगी कि लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरें और बेहतर काम करें।
- विशाल शर्मा, एसपी, सोशल मीडिया सेंटर
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलोअर्स की संख्या में निरंतर वृद्धि
बीते माह जून में X (ट्विटर) का रिच 23 लाख से अधिक है। यदि बीते जून माह की बात की जाए तो बिहार पुलिस के फेसबुक पेज का रीच 90 लाख 30 हजार रहा साथ ही फॉलोअर्स की संख्या में 60 हजार 893 की वृद्धि हुई है। वहीं, बिहार पुलिस के इंस्टाग्राम का रीच 23 लाख से अधिक रहा एवं फॉलोअर्स की संख्या में 10 हजार 146 की वृद्धि हुई है।