पटना : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भीड़ कम करने के लिए हर मुख्यमंत्री अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा आबादी घरों में सुरक्षित रहे। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानों पर लगने वाली भीड़ को खत्म करने के लिए दुकानों को बंद करा दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मरीज मिले हैं और एहतियात सरकार ने यह फैसला लिया है।
एक यूजर ने सीएम भूपेश बघेल से की थी मांग
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया और कहा कि कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए सभी सिटी बसों की सेवा को 29 मार्च तक बंद कर दिया गया है। सीएम के इस ट्वीट पर आकाश चौबे नाम के एक यूजर ने कहा कि सर वाइन शॉप कब बंद होंगे? वहां भी काफी भीड़ होती है। इस पर सीएम ने रिप्लाई दिया- Done, ऑर्डर दिया जा चुका है। इसके बाद लोगों ने आकाश चौबे की जमकर क्लाई लगाई। कुछ यूजर्स ने कहा कि बेवरों का दुश्मन, हालांकि कुछ लोगों ने आकाश की तारीफें भी कीं।