पटना : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण 3.5 लाख पार कर गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 974 नए मरीज मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 54 हजार 065 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 11 हजार 903 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में सिर्फ 2003 लोगों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में दिनोंदिन संक्रमण और इससे मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में यहां 93 लोगों की मौत हुई। कुल मरने वालों का आंकड़ा 1837 हो गया है। राहत की बात है कि 16 हजार 500 मरीज ठीक भी हुए हैं।
पटना में 6 नए मरीज मिले
बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को कोरोना के छह नए मरीज मिले। इनमें दिल्ली से लौटा सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी शामिल है। इंजीनियर का फुफेरा भाई भी संक्रमित है। दोनों दिल्ली से 14 जून को लौटे हैं। इनके अलावा पटना सिटी में तीन, फुलवारी, बिहटा और रामकृष्णा नगर में एक-एक पॉजिटिव केस मिला है। अब राजधानी कोरोना संक्रमितों की संख्या 317 हो गई है।