पटना : अमेजन (Amazon) ने अपने फेस्टिव ईवेंट ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ की घोषणा कर दी है। 17 अक्टूबर से यह फेस्टिवल शुरू हो रहा है। वहीं, प्राइम मेंबर्स को 16 अक्टूबर से ही एक्सेस मिल जाएगा। मतलब, प्राइम मेंबर्स 17 की जगह 16 अक्टूबर से ही खरीदारी कर सकेंगे। इस दौरान 900 से भी अधिक नए प्रोडक्ट्स लांच हो रहे हैं। इनमें सैमसंग, वन प्लस, एप्पल, बोट, जेबीएल, सोनी, सेनहेइजर, एलजी, आईएफबी, हाईसेंस, टाइटन, मैक्स फैशन, बीबा, स्पाईकर, पैनासोनिक, यूरेका फोर्ब्स, वॉशर, लक्मे, बिगमसल्स, कॉस्मिक बाइट, मैगी, टाइड, रियलमी, माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स, वेस्टलैंड, हारपर, शाओमी, ओप्पो जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट शामिल हैं।
इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा
इस ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ में खरीदारों को अमेजन (Amazon) की ओर से कई अन्य लाभ दिए जा रहे हैं। जैसे की एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Debit and Credit Card) और ईएमआई पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई मिलेगा। इतना ही नहीं आईफोन 11 (iPhone 11) को 50,000 रुपए से भी कम में खरीद सकते हैं। इस फोन के ऑफर को लेकर जारी बैनर पर हैंडसेट की कीमत 4x,999 लिखी है। बता दें इस फोन की कीमत 68300 रुपए है।