पटना : पूरे देश में लॉकडाउन अब 31 मई तक रहेगा। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4 की घोषणा कर दी है। हालांकि लॉकडाउन 4 में मिलने वाली छूट से संबंधित गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है। कुछ मिनटों में गाइडलाइन जारी हो सकती है। बता दें 30 शहरों में पहले की तरह सख्ती रहेगा। इनमें मुंबई, पुणे, ग्रेटर चेन्नई, अहमदाबाद, थाणे, दिल्ली, इंदौर, कोलकाता, जयपुर, नाशिक, जोधपुर, आगरा, तिरुवल्लुवर, औरंगाबाद, कुड्डालोर, ग्रेटर हैदराबाद, सूरत, चेंगलपट्टू, भोपाल, वडोदरा, उदयपुर, पालघर, सोलापुर और मेरठ शामिल हैं। इधर, जीवन को पटरी पर लाने के लिए मेट्रो को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 15-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रों का परिचालन होगा। साथ ही यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा।
कई राज्य पहले ही बढ़ा चुके हैं लॉकडाउन की अवधि
बता दें केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन 4 की घोषणा से पहले ही कई राज्य अपने यहां लॉकडाउन अवधि बढ़ा चुके हैं। पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने अपने-अपने यहां 31 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। इसके अलावा बिहार में भी नीतीश सरकार लॉकडाउन अवधि को बढ़ाने की सिफारिश कर चुकी है।