पटना : झारखंडवासियों को नए साल से पहले बहुत बड़ी राहत मिली है। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट की है। एक्साइज ड्यूटी में पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए कम की गई है। इससे पेट्रोल के प्रति लीटर दाम में 25 रुपए की गिरावट आई है। फिलहाल बिहार में पेट्रोल 100 रुपए के पार है। आज ही हेमंत सरकार के दो साल पूरे हुए हैं। इस उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह घोषणा की है। हालांकि इस लाभ सिर्फ बीपीएल कार्डधारकों को ही मिलेगा। हेमंत सोरेन ने कहा है कि 26 जनवरी से बीपीएल कार्डधारक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
एसोसिएशन वैट दरें घटाने की करता रहा है मांग
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन कई समय से पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरें कम करने की मांग कर रहा है। एसोसिएशन वालों का कहना है कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में डीजल की कीमत कम है। इस कारण यहां की गाड़ियां के चालक और मालिक पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल और डीजल भरवाते हैं।