पटना। बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस ने एक कुख्यात हथियार तस्कर को खगड़िया जिले से गिरफ्तार किया है। तस्कर बेल्ट्रॉन में नौकरी कर करीब चार सालों से अवैध हथियार की तस्करी कर रहा था। गिरफ्तार हथियार तस्कर राजबब्बर कुमार मुंगेर से अवैध हथियार उठाकर बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। बिहार पुलिस ने उसके पास से तीन देशी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है।
बिहार पुलिस मुख्यालय और खगड़िया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हथियार तस्कर राजबब्बर कुमार खगड़िया जिले में हथियार की खेप पहुंचाने आया था, जिसकी गुप्त सूचना पटना एसटीएफ को मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर खगड़िया जिले के मानसी थाना पुलिस से संपर्क कर एसटीएफ और खगड़िया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर इस कुख्यात तस्कर को दबोच लिया। गौरतलब है कि गिरफ्तार हथियार तस्कर के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हथियार तस्कर राज बब्बर कुमार के विरुद्ध मानसी थाना कांड संख्या 193/24 दिनांक 28.07.24 धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
बता दें कि बेगूसराय जिले के बलिया थानाक्षेत्र के बलिया निवासी सुबोध कुमार का बेटा राज बब्बर कुमार बेल्ट्रॉन में नौकरी करता है। वह करीब चार वर्षों से मुंगेर जिले के टिकारामपुर से हथियार उठाकर बिहार के कई जिलों में बेचता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी राज बब्बर पर करीब 12 बार कार्रवाई करने की कोशिश की गई। लेकिन हर बार यह शातिर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाता था। मानसी थाना अध्यक्ष ने बताया कि हथियार तस्कर राज बब्बर कुमार से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।