पटना : बिहार में गुरुवार को हुई बारिश के साथ वज्रपात में 100 लोगों की जान चली गई। हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग ने 87 लोगों की ही मौत की पुष्टि की है। बता दें वज्रपात की चपेट में आकर सबसे अधिक गोपालगंज में 13 लोगों की मौत हो गई। सूबे के 24 जिलों में वज्रपात की चपेट में ज्यादा किसान और उनके परिजन आए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही बारिश के समय घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
जिलावार जानें मरने वालों का आंकड़ा
सूबे में सबसे अधिक गोपालगंज में 12 लोगों की जान गई। इसके बाद पूर्णिया में 9, सीवान में 8, मधुबनी में 8, नवादा में 8, औरंगाबाद में 8, भागलपुर में 8, मोतिहारी में 5, दरभंगा में 5, बांका में 5, खगड़िया में 3, जमुई में 3, बेतिया में 2, समस्तीपुर में 2, सीतामढ़ी में 2, सुपौल में 2, जहानाबाद में 2, शिवहर में 1, किशनगंज में 1, सहरसा में 1, मधेपुरा में 1, अररिया में 1, बक्सर में 1 और छपरा में 1 व्यक्ति की वज्रपात से मौत हुई है।