पटना: नए साल में तमिलनाडु के लोगों को बड़ा तोहफा मिला है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सुविधा मुहैया कराई गई है। यहां आज एक साथ 11 मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मेडिकल कॉलेज का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा चेन्नई स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल की नई बिल्डिंग का भी लोकार्पण करेंगे। बता दें 11 मेडिकल कॉलेजों बनाने में 4 हजार करोड़ रुपए लगे हैं। केंद्र सरकार ने 2415 करोड़ रुपए खर्च किए और शेष राशि राज्य सरकार की लगी है। 11 कॉलेजों की सीटों को जोड़कर 1450 सीट हो गए हैं। कॉलेजों का निर्माण नीलगिरी, तिरुवल्लूर, नागपटि्टनम, नमक्कल, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम, कृष्णागिरी, तिरुपुर और विरुधुनगर में किया गया है।
चेन्नई में सीआईसीटी परिसर 24 करोड़ से बना
चेन्नई में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल परिसर का निर्माण 24 करोड़ रुपए से हुआ है। केंद्र सरकार ने यह राशि दी थी। सीआईसीटी की तीन फ्लोर की बिल्डिंग बनी है। इसमें एक बड़ी लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल, एक मल्टीमीडिया हॉल और एक ई-लाइब्रेरी बनाई गई है। इससे पहले सीआईसीटी किराए के मकान में संचालित था।