पटना : कोरोना वायरस से बिहार में पहली मौत से बिहारियों में दहशत है। मुंगेर निवासी सैफ की कोरोना से मौत के बाद ही सरकार ने 31 मार्च तक राज्य को लॉकडाउन किया था। इससे समझ सकते हैं कि यह पहली मौत बिहारवासियों के लिए खतरे की घंटी है। ऐसे में मुंगेर निवासी सैफ के घरवालों की जांच की गई, जिसमें उसके घर की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा उसके पड़ोस का भी एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बच्चे की उम्र महज 12 साल है। कोरोना पॉजिटिव दोनों मरीज फिलहाल अपने-अपने घर में ही हैं। बता दें कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब आधा दर्जन हो गई है।
लॉकडाउन को लेकर पटना एसएसपी हुए सख्त
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को लॉकडाउन किए जाने के बाद भी बहुत लोग इसे हल्के में ले रहे हैं। पटना की ऐसी ही तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं। इसका देखते हुए पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार बाइक पर एक से ज्यादा और कार में दो से अधिक सवारी नहीं बैठ पाएंगे। इसके अलावा पुलिस ने बुधवार को दो दर्जन से अधिक वाहनों को भी जब्त किया है। दूसरी ओर डीएम कुमार रवि ने बिग बाजार समेत अन्य कई सुपर मार्केट को लोगों को घर तक सामान पहुंचाने का निर्देश दिया है। ताकि लोग घर से बाहर नहीं निकलें और संक्रमण को कम किया जा सके।