पटना : लॉकडाउन के बीच बिहार में लूट की सबसे बड़ी वारदात बुधवार की दोपहर 2.35 बजे हुई। मुजफ्फरपुर में बैंक ऑफ इंडिया की भगवानपुर शाखा से चार लुटेरों ने 13.61 लाख रुपए लूट की। हालांकि लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चार लुटेरों ने 10 मिनट में 13.61 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। पैसे लेने के बाद सभी फायरिंग करते हुए भाग गए। बताया जाता है कि बैंक के सुरक्षा गार्ड से लुटेरों ने बंदूक छीन ली थी और उसकी जमकर पिटाई की। फिर बैंक मैनेजर जेपी यादव के चैंबर का शीशा तोड़कर गोली मारने की धमकी देकर उनसे लॉकर की चाबी ले ली।
बैंक में मौजूद खाताधारकों से की मारपीट
लुटेरों ने बैंक के कैशियर के सेफ से पैसे निकालने के बाद शाखा में मौजूद खाताधारकों से भी लूटपाट और मारपीट की। बता दें कि मुजफ्फरपुर में बैंक से लूट बराबर होता रहता है। इससे पहले मोतीपुर के बैंक ऑफ इंडिया से 14 लाख, सरैया स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 15.50 लाख से लूट हुई है।