पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी पटना में तैयारियां जोरों पर हैं। प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत की। इसमें सभी जिलाधिकारियों को आचार संहिता का पालन कराने के लिए एक टीम बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही आचार संहिता को लेकर पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दिलाई जाने की बात की। सभी की ट्रेनिंग क्षेत्र अनुसार होगी। इतना ही नहीं राजधानी पटना के 14 विधानसभा क्षेत्रों में छह क्षेत्र संवेदनशील हैं। संवदेनशील विधानसभा क्षेत्रों में मसौढ़ी, पालीगंज, बाढ़, मोकामा, मनेर और दानापुर में सुरक्षा की कमान अर्द्धसैनिक बल संभालेंगे। इसके लिए 150 कंपनियों की मांग की गई है। बता दें कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे सूबे में बूथों की संख्या बढ़ाई गई है, इसलिए सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है।
जिलों में शुरू हुआ वीवीपैट व ईवीएम का प्रशिक्षण
सूबे के सभी जिलों में शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। इन्हें ईवीएम और वीवीपैट से जुड़ी तमाम जानकारियां दी जा रहीं हैं। साथ ही अन्य प्रक्रियाओं से भी रूबरू कराया जा रहा है। ताकि चुनाव के दिन किसी तरह की परेशानी नहीं हो। बता दें जिलों में एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके लिए हर क्षेत्र के बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाएं।