पटना : इत्र कारोबारी एवं समाजवादी पार्टी के नेता पीयूष जैन के घर से 150 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। फिलहाल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम 40 करोड़ रुपए की गिन सकी है। आज एसबीआई के अधिकारियों को नोट गिनने के लिए बुलाया गया है। गुरुवार को आयकर टीम ने पीयूष जैन के सभी ठिकानों पर छापा मारा था। घर पर मिले 150 करोड़ रुपए को गिनने के लिए 4 मशीनें कम पड़ गईं थीं, जिसके बाद और मशीनें मंगवाकर पूरी रात नोटों की गिनती की गई। आयकर टीम का कहना है कि कारोबारी एवं सपा नेता ने अपने घर के आलमीरों में नोटों के बंडल पैक करके रखे थे। सनद रहे पीयूष जैन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं। कुछ हफ्ते पहले ही पीयूष ने समाजवादी इत्र लॉच किया था।
अब तक की जानकारी के अनुसर इनकी 40 कंपनियां हैं। कई शैल कंपनियां हैं, जिसके जरिए टैक्स चोरी की गई है। गौरतलब है कि एक दिन पहले शिखर पान मसाला के कारोबारी केके अग्रवाल के यहां आईटी का छापा पड़ा था। वहीं, सूचना मिली की पीयूष और केके अग्रवाल ने मिलकर करोड़ों की टैक्स चोरी की है। पीयूष मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के निवासी हैं। उनका वहां घर, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप और इत्र की फैक्ट्री है। इत्र की फैक्ट्री का हेड ऑफिस मुंबई में है। ऐसे में आयकर विभाग की मुंबई टीम ने एक साथ कानपुर, मुंबई और कन्नौज के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। पीयूष की 2 कंपनियां मिडिल ईस्ट में भी हैं।