पटना : ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर होता दिख रहा है। यहां हर 24 घंटे नए संक्रमितों के मिलने का रिकॉर्ड बन रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां 1 लाख 22 हजार 186 नए मरीज मिले हैं। जबकि 137 संक्रमितों की जान चली गई। प्रारंभिक सांख्यिकी मॉडल आंकड़ों के अनुसार पिछले हफ्ते लंदन में कोरोना से हर 20 व्यक्ति संक्रमित हुआ है। रायटर के अनुसार क्रिसमस और उसकी पूर्व संध्या पर तीन हजार से ज्यादा उड़ाने रद्द हुईं हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तीन दिनों से वहां एक लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं। 23 दिसंबर को 1 लाख 19 हजार 789 मरीज मिले थे। 22 दिसंबर को 1 लाख 6 हजार पॉजिटिव सामने आए थे। 24 दिसंबर को 137 संक्रमितों ने दम तोड़ा। 23 दिसंबर को यह संख्या 147 थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) की तरफ से गुरुवार को प्रकाशित प्रारंभिक मॉडल के मुताबिक ब्रिटेन में 13-19 दिसंबर के बीच 17 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। सिर्फ इंग्लैंड में 15.44 लाख संक्रमित हुए। वेल्स में 70 हजार, उत्तरी आयरलैंड में 44,900 और स्काटलैंड में 79,200 संक्रमित हैं।
राजधानी दिल्ली के सरोजनी में आज और कल ऑड-इवेन में दुकानें खुलेंगी। क्रिसमस को लेकर सरकार ने यह आदेश जारी किया है। इससे पहले इस मार्केट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन को तोड़कर लोग भीड़ जुटाए हुए थे। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को जबरदस्त फटकार लगाई थी। ऐसे में सरकार ने ऑड-इवेन के तहत दुकान खोलने का आदेश जारी कर दिया है।
इधर, हरियाणा में भी नाइट कर्फ्यू लग गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि सूबे में ओमिक्रॉन के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा के लिए एक जनवरी से पब्लिक सेक्टर से संबंधित संस्थानों में एंट्री के लिए वैक्सीनेशन की दोनों डोज अनिवार्य होगी। साथ ही सार्वजनिक जगहों व अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों के एकत्र होने व रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। शुक्रवार को सीएम ने कहा कि ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जरूरी है कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लेनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर रोक वाले आदेश से 23 दिसंबर को एक लाख से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। विभाग की ओर से 30-32 हजार रोगियों की टेस्टिंग प्रतिदिन की जा रही है। पॉजिटिव पाए जाने व्यक्तियों के लिए संपूर्ण जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है।