पटना : बिहार में एनडीए और महागठबंधन द्वारा लगातार एक-दूसरे के विधायकों के संपर्क में आने का दावा किया जा रहा है, लेकिन अब बीजेपी इसमें मजबूत नजर आ रही है। दरअसल, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के जनता दरबार में राजद के दो विधायक पहुंचे। तीनों विधायकों ने तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की। जबकि राजद के विधायक ने उप मुख्यमंत्री के आवास पर ही उनसे मुलाकात की है। इधर, तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजद के जितने भी विधायक हैं, वो आएंगे तो बीजेपी में उनका स्वागत है।
जनता दरबार में पहुंचने वाले राजद विधायक
उप मुख्यमंत्री के जनता दरबार में मंगलवार को मधेपुरा से राजद विधायक चंद्रशेखर प्रसाद और नवादा की विधायक विभा देवी पहुंची। दोनों ने काफी देर तक तारकिशोर प्रसाद से बातचीत की। जबकि उप मुख्यमंत्री के आवास पर राजद विधायक रामविष्णु सिंह पहुंचे थे। विधायक चंद्रेशेखर ने कहा कि वे निजी मामले को लेकर तारकिशोर से मिले हैं। उन्होंने मधेपुरा के विकास को लेकर उनसे चर्चा की है। यह भी कहा कि राजद में टूट की कहीं कोई गुंजाइश नहीं है।