पटना : पंचायत चुनाव को लेकर 300 मुखिया को बड़ा झटका लगा है। ये सभी इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। दरअसल, सरकार ने 117 नए नगर निकायों के गठन का निर्णय लिया है। कई नगर निकायों का विस्तार होगा। ऐसे में 300 पंचायत अब पंचायत नहीं रहेंगे। बता दें सूबे में 8 हजार मुखिया हैं। इनमें 300 पंचायत खत्म हो जाएंगे। मुखिया के साथ ही सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच और पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद को झटका लगने वाला है। अप्रैल या मई में चुनाव होना है।

ईवीएम से मुखिया और सरपंच का चुनाव
खास बात है कि इस बार पंचायत चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल होगा। इसके लिए विभाग ने सहमति दे दी है। अब प्रस्ताव मंत्री परिषद के भेजा गया है। ईवीएम से चुनाव कराए जाने की सहमति मिलने के बाद चुनाव आयोग तैयारियां शुरू करेगा। पंचायती राज विभाग के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर बहुत दिनों तक आचार संहिता लागू नहीं रहेगा।











