पटना: बेगूसराय जिले में तेज रफ्तार कार ने एक शख्स की जान ले ली। जबकि तीन लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से सूझ रहे हैं। घटना चकिया थाना क्षेत्र की हे, जहां ऑल्टो कार ने चार लोगों को रौंद दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जाता है कि एनएच-31 पर चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हीपुर चौक के पास कार ने लोगों को टक्कर मारी। पुलिस ने कार को जब्त कर थाने ले आई है।
ट्रैक्टर चालक था दिनेश राय
सड़क हादसे में मारा गया 45 साल का दिनेश राय ट्रैक्टर चालक था। वह तीन लोगों के साथ मल्हीपुर चौक पर बैठा था, तभी कार ने उन चारों को रौंद डाला। पुलिस ने दिनेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, उसके परिजन लगातार पुलिस-प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि पूरा परिवार दिनेश पर ही निर्भर था। वह ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था और उसके जाने के बाद पूरे परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी।