टिकटॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 एप भारत में बैन, जानें कौन एप अब नहीं करेंगे काम

पटना : भारत-चीन सीमा को लेकर जारी विवाद में चीन को सबक सिखाने की दिशा में भारत ने पहला ठोस कदम बढ़ा दिया है। भारत में 59 चाइनीज एप को बंद कर दिया है। इसमें टिकटॉक और यूजी ब्राउजर समेत कई मशहूर ऐप हैं। बता दें कि टिकटॉक ने पिछले साल भारत से 1200 करोड़ रुपए कमाया था। केंद्रीय सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने आईटी एक्ट 209 की धारा 69 ए के तहत चीनी एप बैन करने का फैसला लिया है। एंड्रॉयड और आईओएस पर उपलब्ध इन एप के माध्यम से यूजर्स का डेटा चोरी करने का भी आरोप कंपनियों पर लगता रहा है। इन्हीं कारणों से टिकटॉक को पिछले साल भी बैन किया गया था।

इन एप को किया गया है बैन
टिकटॉक, शेयर इट, क्वाई, यूजी ब्राउजर, शैन, क्लैश ऑफ किंग, डीयू बैटरी सेवर, यूकैम मेकअप, एमआई कम्यूनिटी, सीएम ब्राउजर, वायरस क्लीनर, एप्स बाजार, रोमवे, क्लब फैक्ट्री, न्यूज डॉग, ब्यूटी प्लस, वी चैट, यूसी न्यूज, बीगो लाइफ, मेल मास्टर, एमआई वीडियो कॉल शाओमी, ईएस फाइल, वीवी वीडियो, विगो वीडियो, कैश क्लीनर, कैम स्कैनर, क्लीन मास्टर, वोंडर कैमरा, फोटो वंडर, स्वीट सेल्फी, मोबाइल लिजेंड आदि एप बैन किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *