पटना : राजधानी पटना स्थित एनएमसीएच में डॉक्टर लगातार कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं। पिछले तीन दिनों में यहां के 168 डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। सोमवार को 72 और डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा पटना एम्स और पीएमसीएच के 4-4 डॉक्टर, आईजीआईसी के एक डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए। एम्स के चार डॉक्टर और पीएमसीएच के दो डॉक्टर माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हैं। पटना में सोमवार को 160 नए मरीज मिले। अब शहर में संक्रमितों की संख्या 232 हो गई है। एक्टिव मरीज 866 पहुंच गए हैं।
जीतन मांझी समेत परिवार के 18 लोग कोरोना पॉजिटिव
डॉक्टरों के संपर्क में आए 500 लोगों की होगी जांच
इन 72 डॉक्टरों के संपर्क में आए 500 लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। एनएमसीएच में अब तक 168 डॉक्टर संक्रमित निकले हैं। इसकी संख्या और बढ़ने की आशंका है। शनिवार को यहां के 12 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद रविवार को 84 की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई। इस बारे में एनएमसीएच के प्राचार्य डॉ. एचएल महतो ने बताया कि सोमवार को 49 मेडिकल छात्र और 23 जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।