कोरोना का कहर बिहार में बढता जा रहा है। रविवार को कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। अब अब भागलपुर से एक साथ नौ मरीज मिले हैं, वहीं समस्तीपुर से भी एक मरीज मिले। रविवार की एक मौत के साथ ही बिहार में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। वहीं अब तक 673 लोग कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं।
राज्य के 38 में से 37 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब राज्य का केवल जमुई जिला ही इस महामारी से बचा है। अप्रवासियों के साथ राज्य में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई है। हालांकि अब तक राज्य में 354 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। साढे 32 हजार लोगों की जांच की गई है।
बता दें कि बिहार में कोरोना से सबसे पहली मौत मुंगेर निवासी सैफ अली की पटना के एम्स में इलाज के दौरान हो गई थी। इसके बाद वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और सासाराम के एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई। बिहार के बाहर के राज्यों के आने वालों की संख्या बढने के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ गई है।
2020-05-10