पटना : जयपुर से ट्रेन के माध्यम से श्रमिकों के बिहार आने के बाद कोटा से बच्चे गया आए हैं। सोमवार को ट्रेन से 994 बच्चे गया जंक्शन पहुंचे। यहां कृषि मंत्री प्रेम कुमार, जिला प्रशासन के अधिकारी और रेल अधिकारियों ने इन बच्चों का ताली बजाकर स्वागत किया। सभी छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग की गई और फिर बच्चों को सरकारी बस से उनके इलाके में छोड़ा गया। इस दौरान कोटा से आए बच्चों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वे लोग मैगी खाकर दिन गुजारा किए। क्योंकि हॉस्टल का मेस बंद हो गया था।
गया और आसपास के हैं सभी बच्चे
कोटा से गया जंक्शन पहुंचे बच्चों में गया के 364 बच्चे हैं। इसके अलावा नवादा के 259, औरंगाबाद के 241, जहानाबाद के 93 और अरवल के 37 बच्चे हैं। बच्चों ने बताया कि रेल टिकट के पैसे नहीं देने पड़े हैं।
2020-05-04