पटना : माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के को फाउंडर बिल गेट्स ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से शनिवार को इस्तीफा दे दिया। बिल गेट्स ने अपने इस्तीफा देने के कारणों को भी स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास जैसे सामाजिक और परोपकारी कामों के लिए समय नहीं निकाल पा रहे थे, इसलिए इन कामों को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए उन्होंने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से खुद को अलग कर लिया है। वहीं, कंपनी सीईओ सत्य नडेला ने इस्तीफा के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि बिल गेट्स के साथ काम करने के दौरान उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा, जो उनके लिए सौभाग्य और सम्मान की बात है।
1975 में पॉल एलन के साथ मिलकर बनाई थी कंपनी
बिल गेट्स ने 1975 में पॉल एलन के साथ कंपनी खोली थी। इसके बाद 2014 के फरवरी तक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के प्रेसिडेंट रहे। बता दें कि बिल गेट्स दौलतमंद लोगों में लंबे समय तक टॉप में रहे हैं। वहीं अपने सामाजिक कार्यों को लेकर भी काफी सराहे जाते हैं।