पटना : यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि आवेदन शुल्क 17 अप्रैल की रात 11:50 बजे जमा किया जा सकता है। जनरल कैटेगरी को आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। ओबीसी और इडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 500 रुपए ही है। जबकि एससी-एसटी और पीडब्ल्यूडी वाले उम्मीदवार को 250 रुपए की शुल्क लगेंगे। वहीं परीक्षा 15 से 20 जून के बीच होगी। इसके लिए 15 मई को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा का रिजल्ट 5 जुलाई को जारी होगा।
दो पालियों में होगी परीक्षा
बता दें की यूजीसी नेट 2020 की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 से शाम 5 बजे तक ली जाएगी। पहला पेपर टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीटयूट का होगा। इसमें 50 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे। दूसरा पेपर सब्जेक्ट आधारित होगा।