पटना : निर्भया रेप केस के दोषियों को शुक्रवार की सुबह दिल्ली के तिहाड़ जेल में फंदे से लटका दिया गया। इससे पहले दोषियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अल सुबह तक सुनवाई हुई और आखिरकार दोषियों को फांसी दी गई। बता दें कि दोषियों को घटना के करीब सात साल बाद सजा दी गई है। इस बीच तीन बार इनकी फांसी की तारीख टली। ऐसे में इस बार भी सभी दोषी कानून का सहारा लेकर बचने की फिराक में थे।

फांसी से पहले दोषियों का क्या था रिएक्शन
फांसी के दिन दोषियों में विनय पहले बहुत रोया और फिर गिड़गिड़ाया। इसने नहाने और कपड़े बदलने से भी इंकार कर दिया। जबकि अन्य तीनों दोषी शांत रहे। इस दौरान विनय ने कहा कि उसने जो पेंटिंग बनाई है, उसे उसके घरवानों को दे दी जाए। वहीं, मुकेश ने अपने अंग दान करने की बात कही।

फांसी से एक रात पहले मुकेश और विनय ने खाई थी खिचड़ी
बता दें कि फांसी पर लटकाए जाने से एक रात पहले विनय और मुकेश ने रात का खाना खाया था। दोनों ने खिचड़ी खाई थी। जबकि पवन और अक्षय पूरी रात बेचैन रहे। इन दोनों ने चाय तक नहीं पिया।











