पटना : बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर को कोरोना हो गया है। लंदन से 15 मार्च को लौटने के बाद संदेह पर उनकी जांच की गई तो उनका सैंपल पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद सिंगर को लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। सिंगर कनिका ने बताया कि पिछले चार दिनों से मुझे वायरस के संकेत मिले हैं। मैंने खुद जांच कराई और कारोना की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। हम डॉक्टरों की सलाह मान रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मैं जिन लोगों के संपर्क में आई हूं, उनकी भी जांच चल रही है। बता दें कि लंदन से लौटने के बाद कनिका कपूर ने अपने दोस्तों को एक होटल में पार्टी दी थी। ऐसे में कनिका से उनके दोस्तों को भी कोरोना होने की संभावना है।
लोगों से की अपील, कोरोना का संदेह हो तो खुद को अलग रखें
सिंगर कनिका कपूर ने कोरोना से पीड़ित होने के बाद अपने फैंस से अपील की है कि अगर, आपमें कोरोना के लक्षण हैं तो खुद को अलग रखें। उन्होंने कहा कि हमें राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की।