पटना : बिहार में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद रविवार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन ने घोषणा कर दी। सीएम ने 31 मार्च तक राज्य के सभी जिला, अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालयों और नगर निकाय क्षेत्रों को लॉकडाउन कर दिया है। बता दें इससे पहले रविवार की सुबह की शुरुआत मुंगेर निवासी सैफ की कोरोना से मौत के साथ हुई थी। जबकि एक और मरीज ने एनएमसीएच में दम तोड़ा था। सरकार ने जनता से अपील की है कि अपने-अपने घर में रहें और अपनी जान बचाइए। घर में रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।
लॉकडाउन के दौरान ये सभी चीजें खुली रहेंगी
बता दें बिहार में लॉकडाउन की घोषणा करते समय सीएम नीतीश ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कौन सी चीजें खुली रहेंगी और कौन सी चीजें बंद रहेंगी। बता दें चिकित्सा सेवा, खाद्यान्न व किराना दुकान, दवा दुकान, डेयरी, पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम, कुरियर, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया खुले रहेंगे। दूसरी ओर निजी प्रतिष्ठान, निजी कार्यालय, सरकारी और निजी परिवहन सेवाएं पूर्णत: बंद रहेंगे।
सोमवार की सुबह के साथ दिखा असर
रविवार की देर शाम लॉकडाउन की घोषणा को सूबे में सोमवार की सुबह को दिखा। सुबह से ही सभी तरह कार्यालय और परिवहन सेवाएं बंद रहीं। सड़कों पर पुलिस द्वारा लगातार माइकिंग कर लोगों को घर में रहने की अपील की जा रही है।