पटना : कोरोना वायरस के कारण अलग-अलग देशों और भारत के अलग-अलग शहरों में लॉकडाउन को लेकर हीरो मोटो कॉर्प ने एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि कोरोना का जब तक प्रकोप खत्म नहीं हो जाता है, उनके कर्मचारी घर पर रहें। किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी। कंपनी ने अपना प्लांट बंद कर दिया है। कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने यह निर्णय लिया है कंपनी किसी की छंटनी नहीं करेगी और सभी कर्मचारी की नौकरी सुरक्षित रहेगी। साथ ही कर्मचारियों को एडवांस पेमेंट भी किया जाएगा।
टीवीएस ने भी अपना प्लांट किया बंद
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए टीवीएस कंपनी ने भी अपना प्लांट बंद कर दिया है। हालांकि टीवीएस मोटर कंपनी ने सिर्फ दो दिन के लिए अपना प्लांट बंद किया है। बता दें कि इसके अलावा अन्य सेक्टर की कंपनियों ने भी अपना प्लांट और कार्यालय बंद कर दिया है। कई कंपनियां वर्क फॉर्म होम की छूट अपने कर्मचारियों को दे रही है।