पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए राज्यों में लॉकडाउन किया गया है। लेकिन, कई राज्यों में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। लोग सड़कों पर घूमने निकल जा रहे हैं। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कार्रवाई करने का आदेश दिया है। केंद्र सरकार ने कहा कि अगर, कोई लॉकडाउन को नहीं मानता है तो उन पर कानूनी कार्रवाई करें। पीएम ने जनता से अपील भी कि आपलोग सतर्कता बरतें। अपने आप को और अपने परिवार को बचाएं और कानून का पालन करें। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए बचाव ही रास्ता है।
उत्तराखंड में 31 मार्च तक रहेगा लॉकडाउन
उत्तराखंड सरकार ने 22 मार्च के जनता कर्फ्यू को जारी रखने का फैसला लिया है। राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा। हालांकि इस दौरान पूरे राज्य में जरूरी सेवाएं शुरू रहेंगेी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि उत्तराखंड की अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय सभी सीमाएं 31 मार्च तक सील रहेंगी। किसी वाहन का सूबे में कोई इंट्री नहीं होगी। इसके अलावा सरकार ने पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री ने जनता से इस लागू करने में सहयोग करने की अपील की है।