पटना : कोरोना के बढ़ते प्रकोप और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को देखते हुए कई राजनेता मदद के लिए अब आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का भी नाम जुड़ गया है। केंद्रीय मंत्री ने अपने सांसद निधि से स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करने की घोषणा की है। सरकारी अस्पतालों में लैब, वेंटीलेटर, आईसीयू और बेड की संख्या बढ़ाने के लिए फंड देंगे। बता दें कि इससे पहले सोमवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने आवास को आइसोलेशन वार्ड बनाने की पेशकश की थी। साथ ही अपना एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है। इसके अलावा वेदांता रिर्सोसेज के मालिक अनिल अग्रवाल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
कौन हैं राव इंद्रजीत सिंह
69 साल के राव इंद्रजीत सिंह हरियाणा से सांसद हैं। पांचवीं और वे सांसद बने हैं। वर्तमान में राव इंद्रजीत सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयक मंत्रालय के राज्यमंत्री हैं। यह मूलरूप से रेवाड़ी के निवासी हैं अैर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम अमर शहीद राव तुलाराम के वंशज हैं। मंत्री 1990-2003 में भारतीय शूटिंग टीम के सदस्य रहे हैं। मंत्री को गोल्फ, तैराकी और निशानेबाजी का शौक है।