पटना : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार आमलोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई फैसले ले रही है। मंगलवार से अगले तीन महीने तक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकलाने पर खाताधारकों को कोई शुल्क नहीं लगेगा। यानी ट्रांजेक्शन लिमिट को खत्म कर दिया गया है। इससे पहले अपने बैंक से पांच ट्रांजेक्शन फ्री होते थे, उसके बाद खाताधारक को हर ट्रांजेक्शन पर शुल्क देना पड़ता था। मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। वित्त मंत्री ने बताया कि अगले तीन महीने तक बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस रखना भी अनिवार्य नहीं होगा। इसके अलावा पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की अवधि को भी बढ़ा दिया गया है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च तक थी।
करदाताओं को भी दी गई राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं को भी राहत दिया है। तमाम कंपनियों और व्यवसाय को प्रभावित होता देखकर सरकार ने टीडीएस पर ब्याज को घटाकर 9 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले यह 18 प्रतिशत था।