पटना : कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए पूरा देश लॉकडाउन हैं। इसके बावजूद लोग सड़कों पर घूम रहे हैं। इस पर पाबंदी लगाने के लिए पुलिस लाठीचार्ज, वाहन जब्ती और जुर्माना भी लगा रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में चेन्नई पुलिस का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस के जवान कोरोना आकृति का हेलमेट पहनकर वाहन चालकों को जागरूक कर रहे हैं। एएनआई के अनुसार इस हेलमेट को गौतम नाम के शख्स ने बनाया है। इस हेलमेट को पहनने वाले इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि वे लोगों को जागरूक करने के लिए हर स्तर पर काम कर रहे हैं।
बस, रिक्शा, दूध के कंटेनर में आना-जाना कर रहे लोग
बता दें कि लॉकडाउन की घोषणा के पांचवें दिन यानी आज तक लोग इस कानून को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें लोग समूह में पैदल, रिक्शा, बस और दूध के कंटेनर के अंदर बैठकर एक से दूसरी जगह आना-जाना कर रहे हैं। इन्हीं गलतियों के कारण कोरोना का चेन नहीं टूट रहा है, बल्कि पिछले तीन दिनों में इस महामारी से संक्रमित और मरने वालों की संख्या दोगुना हो गई है।