पटना : कोरोना वायरस देश में अपना पांव पसारता जा रहा है। बहुत से राज्यों में तो इसका संक्रमण काफी पहले फैल चुका था, लेकिन अब यह अंडमान तक पहुंच गया है। अंडमान में कोरोना के 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार की रात 9:30 तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1251 हो गई है। सोमवार को 217 नए मरीज मिले। इधर, 102 मरीज ठीक भी हो गए हैं। वायरस से अब तक 32 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
इंदौर में तेजी से बढ़ी रही मरीजों की संख्या
मंगलवार का दिन इंदौरवासियों के लिए बुरी खबर लेकर आया। इस दिन इंदौर में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव मरीज मिले। संदिग्ध मरीजों का सैंपल भोपाल लैब में जांच के लिए भेजा गया था, जहां से इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 64 हो गई है। जबकि पांच लोगों ने पहले ही अपनी जान गंवा दी है। सोमवार को दो मरीजों की मौत हुई, जिसमें एक युवक और एक महिला शामिल है।