पटना : कोरोना के संक्रमण को कम करने और लोगों को जागरूक करने के लिए पटना नगर निगम ने एक पहल की है।
इसके तहत नगर निगम कोरोना संदिग्धों के घर पर पोस्टर चिपका रहा है। इस पोस्टर के माध्यम से लोगों को संदेश दिया
जा रहा है कि कोरोना संदिग्ध परिवार से दूर रहें। साथ ही उस परिवार के किसी भी सदस्य में 14 दिन में कोरोना का कोई
लक्षण मिले तो प्रशासन को इसकी सूचना दें। बताया जाता है कि पोस्टर चिपकाने वाली टीम ने अब तक कंकड़बाग अंचल
में 54, पाटलीपुत्र-24, बांकीपुर-20, पटना सिटी-10 और अजीमाबाद में 2 मकानों पर पोस्टर चिपकाया गया है।
कोरोना मरीज मिलने से कई इलाकों में है दहशत
पटना शहर के अलग-अलग हिस्सों से अब तक कोरोना के आधा दर्जन मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में इन इलाके के लोगों में
काफी दहशत है। पटना के फुलवारीशरीफ, पटना बाइपास, दीघा और पटना सिटी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
जिससे इन इलाकों में बेहद दहशत हैं। दर्जन भर ऐसे भी इलाके हैं, जहां कई घर संदिग्ध मरीजों के हैं। इन सभी बातों को
देखते हुए भी नगर निगम ने यह पहल की है। हालांकि कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर और आसपास के इलाके को
प्रशासन पहले से ही सील करता रहा है।