पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह नौ बजे वीडियो मैसेज से देश को तीसरी बार संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से पांच अप्रैल (रविवार) को घर की सभी लाइटें बंद कर दीया जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुआ, उसे खत्म करके हमें अंधकार को चुनौती देना है। इसलिए पांच अप्रैल को घर की लाइटें बंद करके नौ मिनट के लिए दीया जलाएं। इससे महाशक्ति का एहसास होगा। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने देश को 20 मार्च को संबोधित किया था और 22 मार्च को देशवासियों से शाम में 5 बजे थाली, शंख और घंटा बजाने की अपील की थी।
गरीब भाई-बहनों को आशा की ओर ले जाना है
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 130 करोड़ देशवासी हर एक व्यक्ति के साथ है। जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होती है, इसलिए हमें इस महाशक्ति से साक्षात्कार होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से हमारे गरीब भाई-बहन निराश हैं, उन्हें आशा की ओर ले जाना है।