पटना: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या शनिवार को बढ़कर 32 हो गई। सीवान एक और भागलपुर में कोरोना के पांच मरीज मिले हैं। सूबे में अब तक सबसे अधिक मरीज सीवान के हैं। यहां छह लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इसके बाद गया में पांच, पटना में चार और भागलपुर में पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि मुंगेर और गोपालगंज में तीन-तीन पॉजिटिव केस आए हैं। बता दें सीवान के रघुनाथपुर का जो युवक कोरोना संक्रमित है, वह ओमान से अपने घर आया है। युवक की ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक वह 19 मार्च को ओमान से बहरिन और 20 मार्च को बहरिन से मुंबई एयरपोर्ट आया। यहां एक अगले दिन पटना एयरपोर्ट पहुंचा। फिर अपने गांव चला गया।
राज्य में 2291 सैंपलों की हुई है जांच
बिहार में अब तक कोरोना को लेकर 2291 सैंपलों की जांच की गई है। फिलहाल पीएमसीएच में चार संदिग्ध मरीज भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा एनएमसीएच में भी तीन संदिग्धों में भर्ती कराया गया है। एनएमसीएच में कोरोना के 13 मरीज भर्ती हैं।