पटना : कोरोना के संक्रमण से देश में पिछले 24 घंटों में नौ लोगों की जान जा चुकी है। उत्तरप्रदेश में मौत की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को वाराणसी में एक बुजुर्ग ने अपनी जान गंवा दी। कोरोना संक्रमित इस बुजुर्ग की ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक यह 15 मार्च को कोलकाता से अपने घर गंगापुर आए थे। कोरोना के लक्षण मिलने पर इन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि मृत शख्स के घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। साथ ही पड़ोस के सभी लोगों की मेडिकल जांच कराई जाएगी। उत्तरप्रदेश में अब तक 280 मरीज मिले हैं। 19 ठीक भी हो चुके हैं।
देश में अब तक 3374 मामले आए हैं
बता दें देश में कोरोना के अब तक 3374 मरीज मिले हैं। इनमें 267 ठीक हो चुके हैं। जबकि 3030 मरीजों का इलाज चल रहा है। सभी क्वारेंटाइन सेंटर में हैं। वहीं 77 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक महाराष्ट्र में करीब 490 पॉजिटव मरीज आए हैं। यहां 24 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में 485 मरीज मिले और 3 लोगों ने जान गंवा दी है। दिल्ली में 445 पॉजिटिव मरीजों में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।