पटना : बिहार में पिछले दो दिनों से कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला, वहीं मंगलवार की देर शाम तक छह नए मरीज मिले। पटना स्थित आरएमआरआई अस्पताल में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें चार लोग सीवान के हैं, जबकि दो बेगूसराय के रहने वाले। अब बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है। सीवान के रघुनापुर निवासी जिस युवक की दो दिन पूर्व रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, अब उसकी मां और पत्नी की भी रिपॉर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से पूरे परिवार को क्वारेंटाइन में रखा गया है। वहीं, बेगूसराय के तेघड़ा निवासी दो मरीज हैं। इसमें एक 15 साल और दूसरा 16 साल का किशोर है।
कोरोना से जंग जीतने वाले बोले, डरे नहीं, सतर्कता बरतें
बिहारवासियों के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा भी रहा। मुंगेर निवासी दो मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर पहुंचे। बता दें ये दोनों बिहार में कोरोना से पहली मौत होने वाले मो. सैफ के परिवार से है। दोनों को भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल से फाइनल रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद मुंगेर भेजा गया है। इसके अलावा सीवान में भी कोरोना संक्रमित चार लोग ठीक हो गए हैं। कोरोना से जंग जीतने वाले ये 6 लोगों ने लोगों को संदेश दिया की कोरोना से डरे नहीं, बल्कि सतर्कता बरतें।