पटना : देश में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। साथ ही लोगों की सेवा में लगे लोग भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली से जुड़ा है, जहां एक एएसआई को कोरोना हो गया है। एएसआई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार समेत कॉलोनी के तमाम लोगों को घर में क्वारेंटाइन किया गया है। ताकि संक्रमण की चेन नहीं बने। बता दें कि एएसआई को बुखार रहता था और मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बीमार होने की शिकायत पर एएसआई को एक सप्ताह पहले ही छुट्टी दे दी गई थी। इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस जवान से उनकी कॉलोनी में रहने वाले सीआईएसएफ के 10 और जवानों को भी कोरोना हो गया है।

दिल्ली व मुंबई के कई स्वास्थ्यकर्मी भी हैं संक्रमित
बता दें दिल्ली एम्स के आधे दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इसमें डॉक्टरर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा मुंबई के भी एक निजी अस्पताल के डॉक्टर समेत 123 लोगों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है। ऐसा भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सामने आया है, जहां मरीजों के इलाज करने और देखभाल में लगे लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।












