पटना : 15 अप्रैल से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके संकेत तो रेलवे ने हफ्ते भर पहले ही दे दिए थे, जब आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग शुरू की गई थी। अब रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन को शुरू करने से पहले यात्रियों के लिए कुछ शर्तें तय की है। जिन्हें पूरा करने पर ही वे सफर कर सकेंगे। रेलवे के अनुसार सिर्फ नॉन एसी ट्रेनें चलेंगी। इसके साथ सफर शुरू करने से 12 घंटे रेलवे को अपने स्वास्थ्य की जानकारी देनी होगी। स्टेशन में घुसने से पहले यात्रियों को मास्क और दस्ताना दिया जाएगा। सफर में स्वास्थ्य बिगड़ने पर यात्री को ट्रेन से तत्काल उतार दिया जाएगा। इसमें सर्दी, खांसी और बुखार शामिल है। हालांकि टिकट की शत प्रतिशत राशि पीड़ित यात्री को दी जाएगी। इसके अलावा ट्रेन में चढ़ने से पहले यात्रियों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। विभाग ने यह भी बताया कि ट्रेन के चारों दरवाजे बंद रहेंगे।
बोगियों में सोशल डिस्टेंस का होगा पालन
रेलवे ने कोरोना को देखते हुए तमाम डब्ल्यूएचओ से जारी तमाम गाइडलाइन का ख्याल रखा है। ट्रेन में भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए बोगियों में साइड बर्थ खाली रहेगी। एक केबिन में सिर्फ दो यात्री ही सफर करेंगे। इतना ही नहीं वेटिंग टिकट वालों को फिलहाल सफर का मौका नहीं दिया जाएगा।