कोराना वायरस का कहर अब बिहार में भी दिखने लगा है। कोरोना का हाॅटस्पाॅट बना है सीवान जिला। जी हां, अब तक बिहार में मिले 51 पाॅजिटिव मामलों में सीवान के ही 20 हैं, वो भी एक ही परिवार के लगभग 11 लोग। इस खबर से पूरा बिहार खौफजदा है।
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी हॉट स्पॉट बना दिए गए हैं, जो राज्य के तीन अलग-अलग जिलों में है। इन तीन जिलों के हॉट स्पॉट वाले इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। घर से अब किसी के भी निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।
हॉट स्पॉट वाले इलाकों में प्रशासन और पुलिस की टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के अनुसार सीवान में एक, बेगूसराय में 6 और नवादा जिले में एक हॉट स्पॉट बनाए गए हैं। इधर, पटना डीएम के आदेश पर तत्काल प्रभाव से पटना-बेगूसराय के बॉर्डर को सील कर दिया गया है। अब न तो पटना से कोई व्यक्ति बेगूसराय जा सकता है और न ही वहां से कोई पटना जिला में आ सकता है। डीएम कुमार रवि ने इस मामले में बाढ़ के एसडीएम और एसडीपीओ को तत्काल प्रभाव से बॉर्डर
सील करने को कहा है। गोपालगंज की सीमा से सटे पूर्वी चंपारण की सीमा को भी सील कर दिया गया है। इसे सील करने का आदेश मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को आदेश जारी किया था। अब से गोपालगंज और सीवान के लोग मोतिहारी की सीमा में न तो प्रवेश कर सकेंगे और न ही वे चंपारण से गोपालगंज में आ सकेंगे।