पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर शुरुआत से मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। देश में कोरोना मरीज मिलने के बाद से बाजार से मास्क गायब हो गए हैं। ऐसे में लोग घर पर घरेलू कपड़ों से मास्क बना रहे हैं, जिसे डॉक्टरों ने भी सुरक्षित बताया है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने घर पर मोजे से मास्क बनाया है। अपने फैंस को मास्क की अहमियत बताने के लिए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मास्क बनाते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसे अब तक 2.68 लाख लोगों ने लाइक किया है। जबकि हजारों फैंस ने इस वीडियो को शेयर भी किया है। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- एक बार फिर कह रही हूं, घर से बाहर ना जाएं। अगर, आपको किसी कारण जाना है तो मास्क जरूर पहनें। अगर आपके पास मास्क नहीं है तो इस वीडियो को जरूर देखें।’
बॉलीवुड हस्तियां लोगों को लगातार कर रही जागरूक
महाराष्ट्र समेत देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बॉलीवुड हस्तियां लोगों से लगातार घर में रहने की अपील कर रहे हैं। साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर तमाम तरह की जानकारियां पर सोशल मीडिया अकाउंड पर शेयर कर रहे हैं। बता दें इससे पहले अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन जैसे कई कलाकार लोगों से घर में रहने और मास्क पहनने की अपील कर चुके हैं।