पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आई है। वहीं लोगों के सामने रोजगार की समस्या हो गई है। कल-कारखाने में काम करने वाले लोगों के सामने खाने की परेशानी है। ऐसे में बिहार में नीतीश सरकार ने 27 हजार कारखाने खोलने का फैसला लिया है। हालांकि इस दौरान कारखानों में कोरोना से बचाव को लेकर तमाम सुविधाएं रखने का निर्देश दिया गया है। इधर, केंद्र सरकार लघु व सूक्ष्म उद्यमियों को जल्द ही पैकेज देगी। बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार ने ईंट भट्टों को शुरू करने का निर्देश दिया था। ताकि उद्योग प्रभावित न हो और दिहाड़ी मजदूरों के खाने की समस्या का अंत हो।
खाद्य प्रसंस्करण समेत कई क्षेत्र की फैक्ट्रियां खुलेंगी
बिहार सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी फैक्ट्रियों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा सिमेंट की कई कंपनियों को अपनी यूनिट को खोलने का निर्देश दिया गया है। कंपनियों की यूनिट चालू करने के लिए स्थानीय स्तर पर डीएम से अनुमति लेनी होगी।