पटना : देश में लागू लॉकडाउन को लेकर तमाम अपील के बावजूद लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। बड़ों के साथ बच्चे भी घर से बाहर निकलकर मटरगश्ती कर रहे हैं। ऐसे में अहमदाबाद में छह बच्चों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया। लेकिन, कार्रवाई बच्चों पर नहीं करके उनके पिता को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि अहमदाबाद के घाटलोडिया में एक अपार्टमेंट के छह बच्चे पास के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान ड्रोन कैमरे में बच्चे कैद हो गए। पुलिस ने इन बच्चों के पिता को गिरफ्तार किया और फिर जमानत पर छोड़ा। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार होने वाले अभिभावकों में विक्रम सिंह, धन सिंह राजपुरोहित, परेश मुकुंदराय पटेल, दिलीप भाई, कल्पेश किशोर भाई धोबी, सुरेश राधाकिशन और भेरुभाई हीराभाई तेली हैं।
गुजरात में आज मिले 45 नए मामले, कुल 617 मरीज
गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को यहां 45 नए मरीज मिले। अब सूबे में संक्रमितों की संख्या 617 हो गई है। इसमें अहमदाबाद में 31, सूरत में 9, मेहसाणा में दो, भावनगर, दाहोद और गांधीनगर में एक-एक नए मरीज मिले हैं। वहीं, महामारी से संक्रमित 55 लोग ठीक भी हुए हैं। मरने वालों की संख्या 26 है।