पटना : बिहार में कोरोना का हॉट स्पॉट इलाका सीवान में इस महामारी का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के रघुनाथपुर गांव के 23 और लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। बुधवार की शाम तक इन 23 लोगों की रिपोर्ट आनी है। ऐसे में इनमें से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है, क्योंकि यह वही गांव है, जहां ओमान से लौटे कोरोना संक्रमित युवक से 23 लोगों में महामारी फैली थी। ऐसे में इन 23 लोगों का सैंपल कोरोना जांच में जाने के बाद लोग सशंकित हैं। वहीं बुधवार की दोपहर क्वारेंटाइन एक वृद्ध की मौत हो गई। मंगलवार को इस शख्स की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
नालंदा का कासगंज इलाका हुआ सील
इधर, नालंदा जिले के कासगंज में कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने इस क्षेत्र को सील कर दिया है। बता दें कि जिले में तब्लीगी जमात के दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं नालंदा में अब तक छह लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।