पटना : कोरोना के संक्रमण के भय से लोग अपनों को घर की दहलीज पार नहीं करने दे रहे हैं। बहुत से लोग लॉकडाउन के कारण अपनी शादी तक टाल दे रहे हैं। लेकिन, मुजफ्फरपुर के एक युवक ने तय तारीख पर लॉकडाउन में ही शादी की और अपनी दुल्हनिया को बाइक पर बैठाकर ले गया। दरअसल, मुजफ्फरपुर के औराई के भूषण ठाकुर के बेटे गोविंद की शादी विशुनपुर के शैलेंद्र मिश्रा की बेटी लक्ष्मी से 20 अप्रैल को होनी थी। इसी बीच लॉकडाउन बढ़ने के बाद दोनों परिवार को और खासतौर पर दोनों जोड़ों को शादी की चिंता होने लगी। इतने पर 20 अप्रैल को ही गोविंद मास्क पहनकर अपनी बाइक से निकला और लक्ष्मी से शादी कर उसे अपने घर ले आया। बताया जाता है कि दोनों की शादी जनवरी में तय हुई थी।
पंडित जी बोले, जिंदगी ऐसी शादी नहीं करवाई
गोविंद और लक्ष्मी की शादी कराने वाले पंडित जय मंगल झा ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में ऐसी शादी नहीं करवाई है। न कोई सगा-संबंधी, न कोई बैंड-बाजा, न ही कोई खास रीति-रिवाज। लक्ष्मी के पिता शैलेंद्र मिश्रा ने अपनी बेटी को दामाद गोविंद के साथ विदा किया। फिर ससुराल में बहू लक्ष्मी का लोगों ने स्वागत किया।