पटना : बिहार में सिर्फ सात लोगों से 154 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंचा है। ऐसी लापरवाही के ठीक विपरीत शनिवार को पटना में जागरुकता का सबसे अच्छा उदाहरण मिला। जब मुंबई से पटना आए तीन लोग सीधे पीएमसीएच पहुंचे और खुद को आइसोलेट करने की बात कही। तीनों की जब जांच रिपोर्ट आई तो वे पॉजिटिव मिले। ऐसे में इन तीनों से कई लोगों में संक्रमण नहीं फैला। बता दें ये सभी पटना के बेउर इलाके के रहने वाले हैं और एक कैंसर मरीज के इलाज के सिलसिले में फरवरी में मुंबई गए थे। वहां से लौटे तो सीधे पीएमसीएच पहुंचे। बता दें कि मुंगेर, नालंदा, सीवान और पटना इन सभी जिलों में अब तक जितने भी संक्रमित मिले हैं, वे अपने-अपने जिले के एक ही पॉजिटिव के संपर्क में आए थे।
राजधानी पटना में संक्रमण पहुंचा 30 लोगों तक
पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हो गई है। सिर्फ खाजपुरा में 20 लोग पॉजिटिव मिले चुके हैं। इसके अलावा बेउर, डाकबंगला, पटना सिटी, बख्तियारपुर और मसौढ़ी में मरीज मिले हैं। हालांकि 30 संक्रमितों में पांच ठीक भी हो चुके हैं। फिलहाल राजधानी में सबसे अधिक संक्रमण खाजपुरा इलाके में है, जिसे प्रशासन ने पूरी तरह सील कर दिया है।