पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 366 है। पिछले पांच दिनों में कोरोना के 190 नए पॉजिटिव केस आए हैं। जबकि 20 संक्रमित लोग ठीक भी हुए। प्रदेश में 28 अप्रैल को 20 मरीज मिले। इससे पहले 27 अप्रैल को 56, 26 अप्रैल को 39, 25 अप्रैल को 28 और 24 अप्रैल को 47 मरीज सामने आए। वहीं, 28 अप्रैल को 7 मरीज ठीक होकर घर गए। 27 अप्रैल को एक, 26 अप्रैल को 11 और 24 अप्रैल को एक संक्रमित ठीक हुआ। अब तक सूबे के 59 मरीज ठीक हो चुके हैं। सबसे अधिक प्रभावित मुंगेर जिले के 11, राजधानी पटना के 5, सीवान के 22 मरीज कोरोना से जंग जीत गए हैं।
झारखंड में आज मिले दो और मरीज, कुल 105
पड़ोसी राज्य झारखंड में इस हफ्ते कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है। यहां बुधवार को दो और मरीज मिले और सूबे में संक्रमितों की संख्या 105 हो गई है। सोमवार को एक साथ 20 पॉजिटिव केस मिले थे। राजधानी रांची में सबसे अधिक 77 मरीज सामने आ चुके हैं।