पटना : लॉकडाउन में अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को बिहार वापस लाने की शुरुआत हो गई है। शनिवार को जयपुर से करीब 1200 लोग बिहार आ रहे हैं। ट्रेन आज दोपहर दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसको लेकर दानापुर स्टेशन पर तमाम तैयारियां भी की जा रही हैं। ताकि परदेसियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उनके क्षेत्र में 14 दिन क्वारेंटाइन कराया जा सके। बता दें कि जयपुर से शुक्रवार की रात जयपुर-दानापुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन खुली है। ट्रेन में स्लीपर की 18 और सेकेंड क्लास के चार कोच हैं। ट्रेन लेट से खुलने के कारण दानापुर स्टेशन देर से पहुंचेगी।
परदेस में फंसे हैं 35 लाख लोग
एक अनुमान के मुताबिक बिहार के करीब 35 लाख लोग अभी दूसरे राज्यों में फंसे हैं। इन्हें लाने की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन 35 लाख लोगों में सिर्फ 1200 लोग ही शनिवार को अपने प्रदेश पहुंचेंगे। शेष लोगों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की बात कही जा रही है। लेकिन, ये ट्रेन किन-किन राज्यों से लोगों को लाएगी और कब लाएगी, इसकी जानकारी सरकार नहीं दे रही है।