पटना : बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 529 लोग संक्रमित हो चुके हैं। चार मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 134 लोग स्वस्थ हुए हैं। इधर, मंगलवार को सीवान में 3.5 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बसंतपुर निवासी बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कोरोना से संक्रमित जिलों में सीवान छठे नंबर पर है। यहां मरीजों की संख्या 32 है, जिसमें से 25 ठीक हो गए हैं। वहीं, मुंगेर में सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं। अब तक जिले में 102 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं और एक ही मौत भी हो गई है। दूसरे नंबर पर बक्सर है, जहां 56 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 11 स्वस्थ हो गए हैं। तीसरे नंबर पर रोहतास है। यहां 52 में 7 मरीज ही ठीक हुए हैं। शेष का इलाज जारी है। चौथे नंबर पर राजधानी पटना है। यहां 44 में 13 संक्रमित ठीक हो गए हैं।
पिछले एक हफ्ते का जानें हाल
सूबे में 28 अप्रैल से चार मई तक 183 नए पॉजिटिव केस मिले। इनमें सबसे अधिक एक मई को संक्रमित मिले। इस दिन 41 नए केस सामने आए। साथ ही एक मरीज की मौत भी हुई। इससे पहले 29 अप्रैल को 37 संक्रमित, तीन मई को 35, 30 अप्रैल को 22, 28 अप्रैल को 20, दो मई को 16 और 4 मई को 12 संक्रमित मिले। दो मई को एक संक्रमित की मौत भी हुई।